Thailand: सीरियल किलर गिरफ्तार, तीन घंटे में 36 लोगों की जान ली थी

थाईलैंड में अंधाधुंध गोलीबारी कर महज तीन घंटे में 22 बच्चों समेत 36 लोगों को मारने वाले सीरियल किलर को बैंकाक से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सीरियल किलर ने क्रूरता की सारी हदें पार 22 मासूम बच्चों की जान ले ली थी।

calender

थाईलैंड में अंधाधुंध गोलीबारी कर महज तीन घंटे में 22 बच्चों समेत 36 लोगों को मारने वाले सीरियल किलर को बैंकाक से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सीरियल किलर ने क्रूरता की सारी हदें पार 22 मासूम बच्चों की जान ले ली थी।

जानकारी के अनुसार, बीते छह अक्टूबर को थाईलैंड में एक व्यक्ति ने तीन घंटे तक अंधाधुंध गोलीबारी कर 36 लोगों की मार डाला था। रिपोर्ट के मुताबिक किलर का नाम पन्या है। पन्या ने अपनी क्रूरता से जिन 22 मासूमों की जान ली थी उनमें से अधिकतर बच्चे दो से पांच साल के थे।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस घटना से पहले उसका अपनी महिला मित्र से झगड़ा हुआ था। बताया गया कि उस पर ड्रग्स लेने के आरोप में पहले से ही मुकदमा चल रहा है। जिस कारण उसकी महिला मित्र उसे छोड़ने की बात कर रही थी। जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया।

बताया गया कि ड्रग्स लेने के आरोप में पन्या को पुलिस की नौकरी से भी निकाल दिया गया था। जिसके बाद वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। हालांकि पुलिस ने इस दावे को पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर रही है।

थाईलैंड पुलिस के उप प्रमुख जनरल सुरचाते ने कहा कि 36 हत्याओं के पीछे नौकरी से निकाला जाना, ड्रग्स मामले में फैसला या फिर आर्थिक तंगी से जुड़ा कोई भी कारण हो सकता है। First Updated : Wednesday, 12 October 2022