सरकार लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग सुनने को है तैयारः दिनेश गुणवर्धने

श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने बुधवार को कहा कि सरकार लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग सुनने को तैयार है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने बुधवार को कहा कि सरकार लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग सुनने को तैयार है। गुणवर्धने ने आतंकवादी कृत्यों की भर्त्सना की और इसे लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया। प्रधानमंत्री गुणवर्धने राजपक्षे परिवार के सहयोगी रहे हैं और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के स्कूल के समय से दोस्त हैं।

देश में अभूतपूर्व आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच बीते सप्ताह गुणवर्धने को श्रीलंका के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। गुणवर्धने ने बुधवार को संसद में कहा कि श्रीलंका सरकार लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने वालों की बात सुनने के लिए तैयार है लेकिन वह आतंकवादी कृत्यों को स्वीकार नहीं करेगी।

डेली मिरर की खबर के मुताबिक, गुणवर्धने ने कहा कि आतंकवाद लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है और संसद आतंकवादी कृत्यों का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की विभिन्न राजनीतिक विचारधाराएं हो सकती हैं, लेकिन समस्याएं सुलझाने के लिए संसद को एक होकर काम करना होगा।

calender
27 July 2022, 07:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो