ब्रिटेन की राजगद्दी संभालने के 70 साल पूरे होने पर समारोहों के लिए महारानी ने आभार जताया

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उनके सत्तासीन होने के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे चार दिन के समारोहों के आयोजन तथा शुभकामनाओं के लिए अपने देश और राष्ट्रमंडल के सदस्य देशों का आभार जताया।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उनके सत्तासीन होने के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे चार दिन के समारोहों के आयोजन तथा शुभकामनाओं के लिए अपने देश और राष्ट्रमंडल के सदस्य देशों का आभार जताया।

ब्रिटेन की 96 वर्षीय महारानी 1952 में 25 साल की उम्र में देश की राजगद्दी पर आसीन हुई थीं और उनकी इस उपलब्धि के 70 साल पूरे होने (प्लेटिनम जुबली) के मौके पर पूरे देश में आयोजन किये जा रहे हैं। ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि दुनियाभर में उसके दूतावास और उच्चायोग के कर्मी भी इस अवसर पर विशेष समारोह आयोजित करेंगे।

महारानी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ब्रिटेन में और संपूर्ण राष्ट्रमंडल में मेरी प्लेटिनम जुबली के मौके पर समुदायों, परिवारों, पड़ोसियों और मित्रों को समारोहों में शामिल करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि उत्सव के इन मौकों पर कई खुशगवार यादें सहेजी जाएंगी। मेरे प्रति दिखाई जा रही इस सद्भावना से मैं हमेशा प्रेरित रहूंगी और उम्मीद करती हूं कि आने वाले दिनों में उन सभी चीजों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा जो पिछले 70 साल में हासिल हुई हैं। हम आत्मविश्वास और उत्साह के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं।’’

प्लेटिनम जुबली के रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत बृहस्पतिवार को सेना की परेड के साथ हुई। महारानी ने बकिंघम पैलेस में राजपरिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ परेड और जमा हुई भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया। आज समारोहों के तहत रॉयल एयर फोर्स का फ्लाईपास्ट होगा और महल के बाहर 3,000 प्रकाशस्तंभ प्रज्ज्वलित किये जाएंगे।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि महारानी की तरह राजशाही के अन्य किसी सदस्य ने हमारे देश की इतने लंबे समय तक सेवा नहीं की है। बता दें कि समारोहों का समापन रविवार को होगा।

calender
02 June 2022, 04:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो