सोमवार को इंडोनेशिया के जकार्ता में 5.6 तीव्रता का भकंप आया जिससे 46 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। भूकंप में लगभग 12 इमारते ढह गई। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोग मलबे में फंसे होने से घायल हुए है।
दक्षिण जकार्ता में एक कर्मचारी विडी प्रिमाधनिया ने कहा, "भूकंप इतना तेज महसूस हुआ...मेरे सहयोगियों और मैंने नौवीं मंजिल पर आपातकालीन सीढ़ियों के साथ हमारे कार्यालय से बाहर निकलने का फैसला किया।" जानकारी के अनुसार भूकंप इतना जोरदार था कि महज तीन मिनट में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग धाराशाही हो गई।
जानकारी के मुताबिक, लोगों में दहशत पैदा हो गई है बिल्डिंग और फर्नीचर को हिलता देख लोग अपनी-अपनी मीटिंग छोड़ बिल्डिंगो से बाहर आ गए। वहीं, शुक्रवार को पश्चिम इंडोनेशिया में भी भूकंप के छटके महशूश किये गए थे। उस दौरान कोई जानमाल की खबर सामने नही आई थी। बताया जा रहै है कि, केंद्र पश्चिम जावा के सियानजुर में 10 किमी की गहराई में भूकंप का केंद्र था।
और पढ़ें..............
यूएनएससी में ब्रिटेन और फ्रांस ने किया भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन First Updated : Monday, 21 November 2022