ट्रंप और उनके समर्थक लोकतंत्र के लिए खतराः Biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप और उनके समर्थक अमेरिका के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। इतना ही नहीं बाइडन ने अमेरिकियों से उन चरमपंथियों का सामना करने की अपील की है, जो सत्ता के लिए राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को हवा देते है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप और उनके समर्थक अमेरिका के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। इतना ही नहीं बाइडन ने अमेरिकियों से उन चरमपंथियों का सामना करने की अपील की है, जो सत्ता के लिए राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को हवा देते है।

गुरूवार को फिलाडेल्फिया में अपने संबोधन में बाइडन ने कहा, आज समानता और लोकतंत्र खतरे में है। ट्रंप पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में बहुत कुछ ऐसा हा रहा है, जो सामान्य नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप और उनके एमएजीए (अमेरिका ग्रेट अगेन) अभियान से जुड़े रिपब्लिकन अतिवाद का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।

बाइडेन ने कहा कि एमएजीए से जुड़ी ताकतें देश को पीछे धकेलने में लगी हुई है। उनकी मंशा अमेरिका को उस जगह पर पहुंचाना है, जहां चुनाव का अधिकार, गोपनीयता का अधिकार, गर्भपात का अधिकार, जिससे पसंद करते हैं उससे शादी करने का अधिकार न मौजूद हो। ये लोग राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि इतिहास गवाह है कि किसी एक नेता के प्रति अंध निष्ठा और राजनीतिक हिंसा में शामिल होने की इच्छा लोकतंत्र के लिए घातक है। बाइडन ने कहा कि अमेरिकी अब भी ईमानदारी, शालीनता और दूसरों के प्रति सम्मान में विश्वास करते हैं। देशभक्ति, स्वतंत्रता, सभी के लिए न्याय, आशा, संभावनाएं, हम सभी के मूल में अब भी एक लोकतंत्र है।

calender
02 September 2022, 07:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो