परमाणु हथियारों से जुड़े दस्तावेजों को लेकर ट्रंप के घर FBI ने मारा था छापा

हाल ही में कुछ दिन पहले FBI (अमेरिकी फेडरल एजेंट) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर छापा मारा था। जिसके बाद अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एफबीआई ने परमाणु हथियारों से संबंधित दस्तावेजों की तलाश में ट्रंप के घर छापा मारा था।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

हाल ही में कुछ दिन पहले FBI (अमेरिकी फेडरल एजेंट) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर छापा मारा था। जिसके बाद अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एफबीआई ने परमाणु हथियारों से संबंधित दस्तावेजों की तलाश में ट्रंप के घर छापा मारा था। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट से ऐसे कोई दस्तावेज बरामद हुए हैं या नहीं। इस मामले को लेकर एक न्यायधीश ने कहा कि, जिसने ट्रंप के घर पर एफबीआई छापे को अधिकृत किया उस वारंट को सार्वजनिक करना चाहिए।

वहीं अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा कि, वह चल रही जांच के विवरण पर चर्चा नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सर्च वॉरंट पर अपनी बात रखी। मैंने व्यक्तिगत रूप से इस मामले में तलाशी वॉरंट लेने के फैसले को मंजूरी दी है। विभाग इस तरह के निर्णय को हल्के में नहीं लेता है।" बताते चले, ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो घर पर छापेमारी के दौरान FBI ने वहां से दस्तावेजों से भरे कई सारें बॉक्स जब्त किए।

इस कारवाई को FBI ने जब अंजाम दिया था जब वहां ट्रंप मौजूद नहीं थे। छापेमारी से पहले यह बताया गया था कि यह छापेमारी ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े आधिकारिक कागजातों की तलाश के लिए की जाएगी।

कुछ विश्लोषकों का मानना है कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है। अगर छापेमारी करनी ही थी तो तब करते जब ट्रंप वहां मौजूद होते। उनकी गैर मौजूदगी में छापेमारी क्यों की गई। इसको लेकर अफसरों का मानना है कि अगर वें ट्रंप की मौजूदगी में छापा मारते तो कारवाई प्रभावित हो जाती।

calender
12 August 2022, 12:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो