Turkey Earthquake: मलबे में दबी बेटी की लाश...पिता हाथ पकड़कर बैठा रहा, रूला रही तुर्की आपदा की ये तस्वीर
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से कई इमारतों के जमीदोज होने के साथ उसमें हजारों जिंदगी दफन हो गई है। तुर्की में हर तरफ मलबे का ढेर लगा हुआ है। जिनमें हजारों जिंदगी दफन हो गई है। तुर्की में चीख पुकार के साथ लोगों के दर्द की कहानियां सामने आ रही है। इस आपदा में कई परिवार खत्म हो गए है। किसी ने अपने सर से पिता का साया खो दिया है तो कितनी ही मां की आंचल सुनी हो गई है।
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से कई इमारतों के जमीदोज होने के साथ उसमें हजारों जिंदगी दफन हो गई है। तुर्की में हर तरफ मलबे का ढेर लगा हुआ है। जिनमें हजारों जिंदगी दफन हो गई है। तुर्की में चीख पुकार के साथ लोगों के दर्द की कहानियां सामने आ रही है। इस आपदा में कई परिवार खत्म हो गए है। किसी ने अपने सर से पिता का साया खो दिया है तो कितनी ही मां की आंचल सुनी हो गई है।
तुर्की में आई आपदा ने भारी तबाही मचाई है। छह फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद राहत एवं बचाव अभियान जारी है। इस दौरान दिल दहला देने वाली कई तस्वीरें सामने आ रही है। इस बीच एक भावुक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक पिता मलबे में दबी अपनी बेटी का हाथ पकड़कर बैठा रहा है।
तुर्कि और सीरिया में छह फरवरी को आए भूंकप ने भारी तबाही मचाई है। छह फरवरी से अब तक करीब 150 से ज्यादा झटके लग चुके है। छह फरवरी की सुबह को आया भूकंप का पहला झटका इतनी अधिक तीव्रता का था कि इसने तुर्की और सीरिया को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इस भूंकप में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्की में भूकंप के बाद आई तबाही का मंजर देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। तुर्की से सामने आई एक तस्वीर पिता के दर्द को बयां कर रही है। भूकंप में बेटी की जान जाने के बाद बेबस पिता मलबे से अपनी बेटी को नहीं निकाल पाया तो वह अपनी बच्ची का हाथ पकड़कर बैठा रहा है। यह भावुक तस्वीर बेटी के लिए एक पिता के दर्द और प्यार को बयां कर रही है।