Turkey, Syria Earthquake Updates: तुर्किये-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 19,300 से ज्यादा

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 19,300 के पार हो गई है।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Turkey, Syria Earthquake Updates: तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 19,300 के पार हो गई है। यह संख्या जापान के फुकुशिमा में हुई त्रासदी के दौरान मरने वालों की संख्या से भी अधिक है। राहत और बचाव प्रयास अब भी लगातार जारी है। ख़बरें ये भी है कि दोनों देशों में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। नेपाल में 2015 में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में 8,800 से अधिक लोग मारे गए थे।

तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 16170

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन का कहना है कि दक्षिणी तुर्की में सोमवार को आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,170 हो गई है। जबकि 63,000 से अधिक घायल है।

सीरिया में तीन हजार अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राहत एजेंसियों और बचावकर्मियों का कहना है कि मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने के कारण मृतकों की संख्‍या बढ सकती है।

मरने वालों की बढ़ती संख्या तब आती है जब बचाव दल दोनों देशों में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रात भर के तापमान में बचे लोगों तक पहुंचने और मलबे से और शवों को निकालने की उम्मीद में ठंड का सामना करते हैं।

तुर्किये के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश सीरिया के अंदर भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय सहायता प्राप्त करने के लिए काम कर रहा था, लेकिन नुकसान प्रयासों को और कठिन बना रहा था।

उधर, भारत ने तुर्किये में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' चलाया है। इसके जरिए भारत ने तुर्किये के लोगों की मदद तेज कर दी है। सेना, एयरफोर्स के जवान, एनडीआरएफ ऑर डॉक्टर्स की टीम तुर्किये भेजी गई है। बड़े पैमाने पर राहत सामग्री भी भेजी गई है।

calender
09 February 2023, 09:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो