खेरसॉन में यूक्रेनी सेना ने रूस के ठिकानों पर किए हमले

दक्षिणी खेरसॉन में यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने रूसी ठिकानों पर हमला कर दिया है। यूक्रेनी बलों ने खेरसॉन क्षेत्र की एक प्रमुख नदी पर आपूर्ति मार्गों को निशाना बनाते हुए रूस के ठिकानों पर बमबारी की है।

दक्षिणी खेरसॉन में यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने रूसी ठिकानों पर हमला कर दिया है। यूक्रेनी बलों ने खेरसॉन क्षेत्र की एक प्रमुख नदी पर आपूर्ति मार्गों को निशाना बनाते हुए रूस के ठिकानों पर बमबारी की है।

खेरसॉन में रूस की ओर से तैनात अधिकारियों ने कहा कि नीपर नदी नौका क्रॉसिंग पर यूक्रेन की ओर से किए गए हमलों में स्थानीय टीवी स्टेशन के लिए काम करने वाले दो पत्रकारों की मौत हो गई। वहीं रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग इस हमले में घायल हो गए है।

यूक्रेन की दक्षिणी अभियान कमान की प्रवक्ता नतालिया हुमेनियुक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यूक्रेनी सेना ने क्रॉसिंग के निकट एंतोनिव्स्की ब्रिज पर हमले किए।

हालांकि उन्होंने कहा कि ये हमले रात के समय किए गए, ताकि आम लोग इससे हताहत न हों। उन्होंने यूक्रेन के एक टेलीविजन पर बताया कि हमने आम लोगों और बस्तियों पर हमले नहीं किया।

calender
22 October 2022, 01:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो