पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर अमेरिका ने की चीन की बयानबाजी की निंदा

अमेरिका ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा को लेकर की जा रही चीन की बयानबाजी की निंदा की है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को बताया कि स्वशासित द्वीप में यात्रा करने या न करने का अंतिम फैसला पेलोसी का है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अमेरिका ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा को लेकर की जा रही चीन की बयानबाजी की निंदा की है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को बताया कि स्वशासित द्वीप में यात्रा करने या न करने का अंतिम फैसला पेलोसी का है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सांसद वर्षों से ताइवान की यात्रा करते रहे हैं। जबकि चीन ताइवान पर अपना दावा करता है।

किर्बी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने चिंता जताई कि बीजिंग इस यात्रा को बहाना बनाकर ताइवान जलडमरूमध्य या ताइवान के आस-पास सैन्य कदम उठाने, ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने और जलडमरूमध्य में बड़े पैमाने पर नौसैनिक अभ्यास करने समेत उकसाने की कार्रवाई कर सकता है।

इससे पहले, चीन ने कहा था कि वह पेलोसी की ताइवान की यात्रा करने की योजना से जुड़ी खबरों पर नजर रखे हुए है। इसके साथ ही चीन ने अमेरिका को आगाह किया कि अगर पेलोसी ताइवान की यात्रा करती हैं तो उसकी सेना करारा जवाब देगी। जिसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

सीएनएन ने ताइवान और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा कि बाइडन प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद पेलोसी के ताइवान की यात्रा करने की संभावना है। ताइवान की मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पेलोसी मलेशिया की यात्रा करने के बाद ताइपे पहुंचेंगी और यहां रात बिताएंगी।

पेलोसी की ताइवान यात्रा की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बीजिंग में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, हम पेलोसी के कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए है, अगर पेलोसी ताइवान की यात्रा करती हैं तो हम इसका कड़ा जवाब देंगे।

calender
02 August 2022, 03:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो