अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन 24 मार्च को नाटो शिखर सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित

अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन 24 मार्च को नाटो शिखर सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले सप्ताह 24 मार्च को ब्रुसेल्स में यूक्रेन- रूस के बीच युद्ध से उपजे संकट के बीच नाटो शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की नाटो में शामिल होने, यूक्रेन हवाई मार्ग को नो फ़्लाई ज़ोन घोषित करने और लड़ाकू विमान दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इन तीनों ही मांगों पर अभी तक उन्हें निराशा हाथ लगी है। अमेरिकी मीडिया में रिपोर्ट में जा रहा है कि इन मांगों पर बाइडन पर कांग्रेस सदस्यों का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद उपजी परिस्थितियों से निपटने के लिए ब्रसेल्स में नाटो का शिखर सम्मेलन 24 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। इसी बीच व्हाइट हाऊस ने प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाएंगे। वह यूरोपीय समुदाय के सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे।

बता दें, मंगलवार को नाटो देशों के तीन देशों पोलैंड, चेक रिपब्लिक और स्लोवेनिया के प्रधान मंत्रियों ने मंगलवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी का दौरा किया। इन तीनों ने रूस की लगातार बमबारी की तबाही को अपनी आंखों से देखा। बताया जा रहा है कि इन तीनों प्रधान मंत्रियों ने एक राय बनाई है कि यूक्रेन की हरसम्भव मदद की जानी चाहिए। इस बात को वे नाटो सम्मेलन में भी रखेंगे।

calender
16 March 2022, 09:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो