अमेरिका ने रद्द किया करार, नहीं देगा यूक्रैन को एफ-16 लड़ाकू विमान

अमेरिका ने यूक्रैन को लड़ाकू विमान एफ-16 देने का करार रद्द कर दिया है।

Sonia Dham
Edited By: Sonia Dham

अमेरिका ने यूक्रैन को लड़ाकू विमान एफ-16 देने का करार रद्द कर दिया है। बता दें कि, रूस और यूक्रैन में युद्ध छिड़ा हुआ है, ऐसे में अमेरिका ने यूक्रैन को एफ-16 लड़ाकू विमान देने के अपने वादे से पीछे हट गया है यूक्रैन को फाइटर जेट देने से मना कर दिया है। मीडिया ख़बरों के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को यह ऐलान किया है।

रूस और यूक्रैन का युद्ध पिछले एक साल से चल रहा है और यह भी नहीं पता की यह कब ख़त्म होगा। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही यूक्रैन को कई पश्चिमी देशों ने बख्तरबंद गाड़ियों और आधुनिक टैंक की डिलीवरी की थी। ये टैंक अत्यधिक सर्दी में कीव के सैनिकों को अपनी कार्यवाही करने में मदद करेंगे। दोनों देशों के लड़ाई में कई यूरोपीय देश और अमेरिका लगातार मदद कर रहे हैं। इसी कारण अमेरिका ने यूक्रैन को एफ-16 देने से मना कर दिया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री के एक सलाहकार यूरी साक ने एक बयान में बताया कि यूक्रेन ने युद्धक टैंकों की आपूर्ति हासिल करने के बाद एफ-16 जैसे लड़ाकू विमानों को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।

यूक्रेन को पिछले हफ्ते होंसला मिला जब संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी दोनों ने यूक्रेन को टैंक भेजने का वादा किया था लेकिन अब अमेरिका इस वादे से पीछे हट गया है। बता दें कि, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त रूप से यूक्रैन को 155 mm आर्टिलरी शेल्स भेजने का वादा किया है। यूक्रैन ने बताया है कि हाल ही में हुए हमलों में रूस द्वारा केस रिहायशी इलाके, स्कूल, अस्पताल, पोस्ट ऑफिस और बैंक्स को भी निशाना बनाया गया है।

calender
31 January 2023, 04:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो