एससीओ बैठक में यूक्रेन पर चर्चा करेंगे शी जिनपिंग और पुतिनः क्रेमलिन
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह के अंत में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन यानी की एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक में यूक्रेन युद्ध, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। यह जानकारी क्रेमलिन ने दी।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह के अंत में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन यानी की एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक में यूक्रेन युद्ध, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। यह जानकारी क्रेमलिन ने दी।
क्रेमलिन की विदेश नीति के प्रवक्ता यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन पाकिस्तान, तुर्की और ईरान समेत अन्य देशों के नेताओं से मिलेंगे। इसके अलावा पुतिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। वहीं चीन के राष्ट्रपति के साथ पुतिन की मुलाकात का विशेष महत्व है।
क्रेमलिन ने कहा पुतिन और जिनपिंग उज्बेकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे। यह सम्मेलन पश्चिम देशों को विकल्प दिखाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद जिनपिंग की यह पहली विदेश यात्रा है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग एक ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल की मांग कर रहे हैं, जबकि पश्चिम के साथ पुतिन के संबंध यूक्रेन को लेकर काफी बढ़े हुए है। बुधवार से जिनपिंग कजाकिस्तान में अपनी तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत कर रहे है। गुरुवार को जिनपिंग समरकंद में आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यहा पर वे पुतिन से मुलाकात करेंगे।
क्रेमलिन ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन बड़े पैमाने पर राजनीतिक परिवर्तनों की पृष्ठभूमि के खिलाफ है। जिनपिंग ने वुहान में पहला लॉकडाउन लगाने से पहले आखिरी बार जनवरी 2020 में म्यांमार का दौरा किया था। इसके बाद जिनपिंग अपनी पहली विदेश यात्रा पर है। इस साल दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों की मुलाकात फरवरी में शीतकालीन ओलंपिक के दौरान हुई थी।