तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद मची तबाही की तस्वीरे देख कांप जाएगी आपकी रूह

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। सोमवार को आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से बहुत सी इमारतें जमींदोज हो गई है। मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल इस भूकंप से मची तबाही में मरने वालों की संख्या 8 हजार से उपर हो चुकी है। वहीं तुर्किए में लगातार आ रहे भूकंप की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। लगातार लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है।

Vishal Rana
Vishal Rana

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। सोमवार को आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से बहुत सी इमारतें जमींदोज हो गई है। मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल इस भूकंप से मची तबाही में मरने वालों की संख्या 8 हजार से उपर हो चुकी है। वहीं तुर्किए में लगातार आ रहे भूकंप की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। लगातार लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस तबाही की वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे है जिनको देखकर लोग काफी भावुक हो रहे है हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें एक बच्ची अपने भाई के साथ मलबे में दबी हुई है इस दौरान वह बच्ची बचाव टीम को कहती है कि मुझे बचा लीजिए मैं जिंदगी भर गुलामी करुंगी। इस वीडियो ने हर किसी को हिला कर रख दिया है।

लगातार तुर्की और सीरिया से ऐसी विचलित कर देने वाली तस्वीरे सामने आ रही है। सीरिया से ही एक ओर तस्वीर सामने आई जिसको देखकर हर किसी आंखे नम हो गई है एक नवजात बच्चा अपनी मां के गर्भनाल से बंधा हुआ दिखा जिसको रेस्क्यू टीम ने बचा लिया लेकिन उसकी मां की मलबे में दबकर मौत हो गई। इस मासूम बच्चे ने धरती पर आते ही अपनी मां को खो दिया जो काफी दुखी कर देने वाला मंजर है।

बता दें, तुर्की और सीरिया में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है लोगों में काफी दहशत देखने को मिल रही है सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या में ओर ज्यादा इजाफा हो सकता है भारत से भी एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए भेजी जा चुकी है। दुनियाभर के लोग इन दिनों तुर्की और सीरिया के लिए प्रार्थना कर रहे कि जल्द से जल्द वहां के हालात ठीक हो जाए।

calender
08 February 2023, 03:23 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो