जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की फोन पर बात, जी20 अध्यक्षता समेत कई मुद्दों पर हुई वार्ता

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस बीच दोनों नेताओं ने जी20 अध्यक्षता, रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई अहम मुद्दों पर विचार विर्मश किया।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस बीच दोनों नेताओं ने जी20 अध्यक्षता, रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई अहम मुद्दों पर विचार विर्मश किया।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बात की। इस बीच उन्होंने कहा कि इसी मंच पर मैंने शांति के सूत्र की घोषणा की थी और अब शांति फार्मूले के कार्यान्वयन के लिए भारत की भागीदारी की उम्मीद करते हैं। साथ ही जी20 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए पीएम मोदी को शुभकामनाएं भी दी। हालांकि भारत की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा कि "मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और जी20 की सफल अध्यक्षता की कामना की। मैंने इस मंच पर शांति फार्मूले की घोषणा की और अब इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं। मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी पीएम मोदी का धन्यवाद दिया हैं।"

calender
26 December 2022, 09:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो