बदायूं में मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति- रिवाज के अनुसार लिए सात फेरे
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के परौली गांव के रहने वाली एक मुस्लिम लड़की ने अपने ही हिंदू लड़के से प्रेम विवाह किया। आपको बात दें कि यासीन अहमद ने 17 नवंबर 2022 को अपनी पुत्री इलमा को गांव के ही सुमित शर्मा और लोटन द्वारा रात में बहला-फुसलाकर ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी
बदायूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के परौली गांव के रहने वाली एक मुस्लिम लड़की ने अपने ही हिंदू लड़के से प्रेम विवाह किया। आपको बात दें कि यासीन अहमद ने 17 नवंबर 2022 को अपनी पुत्री इलमा को गांव के ही सुमित शर्मा और लोटन द्वारा रात में बहला-फुसलाकर ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। बिल्सी थाना में दर्ज हुई। मुकदमें में सोमेश शर्मा और लोटन पर 363, 366 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था और इलमा को 17 वर्ष की बताई गई थी इलमा ₹9000 भी अपने साथ ले जाने का की भी बात कही गई थी ।
17 नवंबर 20222 को एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मामले में अब नया मोड़ आ गया है बताया जाता है कि सुमित शर्मा और इलमाने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है इरमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है और वह अब सौम्या बन गई है सौम्या का पहले शुद्धिकरण कराया गया था जिसके बाद बरेली स्थित सुभाष नगर के एक आश्रम में हिंदू रीति रिवाज से सुमित शर्मा और इन इलमा उर्फ सौम्या ने शादी कर ली है।
वही इस बात की जानकारी जब थाना अध्यक्ष से पूछी गई तब उन्होंने बताया कि शादी की जानकारी का कोई भी प्रमाण पत्र अभी तक थाने में नहीं आया है पीड़ित पिता द्वारा एक एफआईआर 17 नवंबर को दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।
इसे भी पढ़े...............
नोएडा: मेट्रो का बड़ा फैसला, अब एंट्री के लिए कार्ड में मिनिमम 50 रुपये बैलेंस होना जरूरी