Dhanteras 2022: सोना-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट

धनतेरस के दिन सोना-चांदी, बर्तन आदि की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है। इसी को लेकर आज सोना-चांदी के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है। वैसे तो पिछले कई दिनों से ये गिरावट जारी है लेकिन धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को सर्राफा बाजार में सोना इस साल के रिकॉर्ड हाई से लगभग 3500 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं, चांदी 15,000 रुपये तक सस्ती मिल रही है

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

धनतेरस के दिन सोना-चांदी, बर्तन आदि की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है। इसी को लेकर आज सोना-चांदी के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है। वैसे तो पिछले कई दिनों से ये गिरावट जारी है लेकिन धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को सर्राफा बाजार में सोना इस साल के रिकॉर्ड हाई से लगभग 3500 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं, चांदी 15,000 रुपये तक सस्ती मिल रही है।

बताते चले, भारतीय ज्वैलर्स धनतेरस 2022 के मौके पर बंपर बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि सोने की कीमतों में गिरावट से बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 की तुलना में इस साल सोने की बिक्री में 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 372 रुपये गिरकर 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 48,100 रुपये प्रति दस ग्राम थी।

जबकि चांदी की कीमत भी 799 रुपये से घटकर 56,089 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो 56,888 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, वर्तमान में 24 कैरेट सोने का भाव 50062 रुपये प्रति दस ग्राम है। इस साल 18 अप्रैल को सोना रिकॉर्ड हाई 53,603 रुपये पर पहुंच गया था। यानी सोना इस वक्त अपने रिकॉर्ड हाई से 3541 रुपये सस्ता मिल रहा है।

और पढ़ें..........

दिवाली बोनस: राजस्थान सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन

calender
22 October 2022, 02:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag