शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर आई है सोमवार को शेयर मार्केट में एक और कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। बता दे, यूनीपार्ट्स इंडिया के शेयरों की 12 दिसंबर यानी सोमवार को शेयर मार्केट में लिस्टिंग होने जा रही है। निवेशकों द्वारा इसके 836 करोड़ रुपये के आईपीओ को काफी सराहा गया था जिसके बाद इसको इश्यू प्राइस से 25 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था।
लेकिन ग्रे मार्केट में इसको इतना अच्छा रिस्पांस नही मिला था। यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर आज ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर उपलब्ध हैं। बता दे, यूनिपार्ट्स इंडिया आईपीओ की कीमत 548-577 रुपये प्रति शेयर थी और इसका आईपीओ ऑफर फॉर सेल था। ग्रे मार्केट में यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बढ़ोतरी के साथ यह पिछले 5 दिनों से 60 से 40 रुपये के आसपास बना हुआ है।
30 नवंबर को यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ खुला था। वहीं निवेशकों को इसमें पैसा लगाने के लिए तीन दिनों का समय मिला था और इसका आईपीओ 2 दिसंबर को बंद हो गया था। 836 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इसके प्रति शेयर की कीमत 548-577 रुपये रखी गई है। बता दे, साल 2014 और 2018 में भी यूनीपार्ट्स इंडिया ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपने आईपीओ को लेकर दस्तावेज दाखिल कराये थे।
जिसके बाद भी कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च नही किया था लेकिन अब सोमवार को कंपनी का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है जिसके बाद निवेशकों को इससे अच्छी कमाई की उम्मीद है। इंजीनियरिंग सिस्टम और समाधान प्रदाता यूनिपार्ट्स इंडिया का कारोबार 25 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है और यह कृषि और निर्माण, वानिकी और खनन और आफ्टरमार्केट क्षेत्रों में ऑफ-हाइवे बाजार के लिए सिस्टम और घटकों के प्रमुख प्रोडक्ट्स को तैयार करती है। अब कंपनी के आईपीओ को निवेशकों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें.............
इन सरकारी स्कीमों से लोगों को हुआ काफी मुनाफा, जानिए क्या है पोस्ट ऑफिस स्कीम? First Updated : Sunday, 11 December 2022