शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज को बड़ा फायदा हुआ है। बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह को मार्केट कैप में 1,56,247.35 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। वहीं इन कंपनियों में सबसे ज्यादा रिलायंस इंडस्ट्रीज फायदा हुआ है। बीते सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फाइनेंस मार्केट कैप काफी बढ़ा।
इन कंपनियों का मार्केट कैप हुआ इतना
कंपनी पहले मार्केट कैप अब मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज 66,772.08 करोड़ रुपये 17,81,028.47 करोड़ रुपये
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 12,642.03 करोड़ रुपये 12,44,004.29 करोड़ रुपये
एचडीएफसी बैंक 32,346.90 करोड़ रुपये 8,25,207.35 करोड़ रुपये
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
कंपनी पहले अब
इंफोसिस 9,262.29 करोड़ 6,70,920.64 करोड़ रुपये
हिंदुस्तान यूनिलीवर 11,454.26 करोड़ रुपये 6,09,765.92 करोड़ रुपये
एलआईसी 3,289 करोड़ रुपये 4,31,459.72 करोड़ रुपये
इसके अलावा कुछ कंपनियों को मामूली लाभ मिला। जिसमें आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी (HDFC), बजाज फाइनेंस कंपनिया शामिल है।
और पढ़ें......
बच्चों के लिए इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला
62 साल के झुनझुनवाला, 12 साल के उनके जुड़वा बेटे, जानें झुनझुनवाला की क्या थी वो ख्वाहिश जो नहीं हो सकी पूरी First Updated : Sunday, 14 August 2022