साल 2023 में अगर आप भी मारुति सुजुकी की कार खरीदने का मन बना रहे है तो आपको एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल कंपनी ने आज से अपनी सभी कारों के दाम में इजाफा कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने एसयूवी के दामों में इजाफा किया है। बता दें, मारुति सुजुकी ने दाम बढ़ाने से पहले स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दे दी थी जिसके बाद कंपनी ने अपनी सभी कारों के दाम में इजाफा करने का फैसला किया है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि, "मारुति सुजुकी की गाड़ियों के मॉडलों की लागत बढ़ोतरी का औसत 1.1 फीसदी है और इस बात की जानकारी कंपनी ने 2 दिसंबर को ही दे दी थी जिसके बाज आज से मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए गए है बढ़ें हुए दाम आज से कंपनी के अलग-अलग मॉडल की कारों पर लागू हो गए है।"
कंपनी का कहना है कि, लगातार बढ रही महंगाई के चलते कंपनी कारों की लागत में दबाव महसूस कर रही है जिसके चलते कंपनी के लिए कारों के दामों में इजाफा करना काफी जरुरी हो गया है। इसलिए कंपनी ने कारों में दामों की बढ़ोतरी के संकेत दिसंबर में ही दे दिए थे कि वे अपनी कारों के दामों में जनवरी 2023 में इजाफा कर सकती है।
कंपनी ने अपनी कारों के मॉडलों की कीमत में इजाफा करके अपने ग्राहकों को झटका दिया है आज लागू हो चुकी बढ़ी हुई कीमतों का असर अब एक्स शोरुम पर देखने को मिलेगा। एक्स-शोरुम की कीमतों में अब इजाफा हो जाएगा।
बता दें, मारुति सुजुकी की कारों की लागत में बड़ोतरी के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है। हालांकि जब कंपनी ने दाम बढ़ाने के संकेत दिए थे उस वक्त यह तय नहीं किया था कि आखिर कारों के दामों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें..............
अब वोडाफोन भी करने जा रहा है छंटनी, इतने कर्मचारी होंगे बेरोजगार First Updated : Monday, 16 January 2023