नए साल में भारत सरकार देशवासियों को नई सौगात देने जा रही है।देश के 80 करोड़ लोगों को दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन मिलेगा। आपको बता दें कि सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के के तहत मुफ्त राशन की योजना को अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
मुफ्त राशन की योजना एक साल के लिए बढ़ी
केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत मुफ्त राशन की स्कीम को आगे साल तक जारी रखने का फैसला किया है। राशन कार्ड की मदद से आप इस स्कीन का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार की तरफ से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को मुफ्त में राशन दिया जाता है। इसमें चावल, गेहूं, मोटा आनाज शामिल है। प्रति व्यक्ति आपको 5 किलो मुफ्त राशन मिलेगा। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो आपको जल्दी बना लीजिए। इसकी मदद से ही आपको मुफ्त राशन मिलेगा।
अब घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें राशन कार्ड
• घर बैठे राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल पर जाएं
• इसके बाद E-Distric की ऑफिशिल वेबसाइट पर log in करें •
संबंधित जानकारी भरने के बाद सर्विस लिस्ट में जाएं
• सर्विस लिस्ट में Food And Civil Supplies(Rsation Card) विकल्प का चयन करें
• अब NFSA में नया आवेदन को सेलेक्ट करें
• आवोदन फॉर्म खुलने के बाद इसमें संबंधित सभी जानकारी को भरें और दस्तावेज अपलोड करें
• फॉर्म को भरने के बाद सबमिट बटन दबा दें, इस तरह आपका राशन कार्ड के लिए आवेदन हो जाएगा.
खबरें और भी हैं>>>