रुपये में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, पहली बार डॉलर के मुकाबले 83 के पार हुआ बंद
बुधवार को भारतीय रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को डॉलर में काफी मजबूती देखने को मिली है। रुपया पिछले सत्र में 82.36 से नीचे गिरकर 83.02 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
बुधवार को भारतीय रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को डॉलर में काफी मजबूती देखने को मिली है। रुपया पिछले सत्र में 82.36 से नीचे गिरकर 83.02 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। रुपये में आज 61 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद यह 83 के पार यानी 83.01 पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबारी सत्र में रुपया 82.36 के स्तर पर बंद हुआ था। यह पहली बार हुआ है जब रुपया गिरावट के साथ 83 के पार पहुंचा है।
दिनभर आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखेन को मिला। जिसके बाद शाम को सेंसेक्स 146.59 अंक की बढ़त के साथ 59,107.19 अंक पर बंद हुआ इसके अलावा Nifty भी 25.30 अंक की मजबूती के साथ 17,521.25 अंक पर बंद हुआ।
हाल ही में गिरते रुपये को लेकर भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बयान दिया था इस दौरान उन्होंने कहा था कि, रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर निरंतर मजबूत हो रहा है. डॉलर के आगे अन्य सभी मुद्राओं की हालत समान है।
और पढें...........
Nestle का शुद्ध लाभ बढ़कर 668.34 करोड़ रुपये पर पहुंचा, 5 वर्षों में सबसे अधिक बिक्री वृद्धि की दर्ज