आम बजट से पहले बैठकों का दौर शुरू, कई बड़े ग्रुप के साथ होगी वित्तमंत्री की बैठक

केंद्र सरकार साल 2023-24 के आम बजट को लेकर तैयारियों में जुट गई है। जिसको लेकर अब बठकों का दौर भी शुरू होने वाला है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अब कई बड़े ग्रुप के साथ बैठक करने वाली है। उद्योग जगत के लोगों और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ वित्तमंत्री सबसे पहले बैठक करेंगी।

Vishal Rana
Vishal Rana

केंद्र सरकार साल 2023-24 के आम बजट को लेकर तैयारियों में जुट गई है। जिसको लेकर अब बठकों का दौर भी शुरू होने वाला है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अब कई बड़े ग्रुप के साथ बैठक करने वाली है। उद्योग जगत के लोगों और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ वित्तमंत्री सबसे पहले बैठक करेंगी।

उसके बाद निर्मला सीतारमण कृषि और कृषि प्रसंस्करण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और पूंजी बाजार और वित्तीय क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी। बता दे, वित्तमंत्री सभी ग्रुपों से अलग-अलग बैठक करेंगी। जानकारी के मुताबिक सोमवार से ये बैठके शुरू हो रही है।

 

इसको लेकर वित्तमंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया कि, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 का बजट पूर्व विचार-विमर्श सबसे पहले उद्योग जगत के अगुवाओं और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ दो समूहों में करेंगी। इसका आयोजन 21 नवंबर 2022 को होगा।"

बता दे, चार दिन में निर्मला सीतारमण सात बैठकें लेंगी। 22 नवंबर को वित्तमंत्री कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से और 24 नवंबर को सर्विस सेक्टर और व्यापार संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल एवं साफ-सफाई समेत सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के सुझाव लेंगी। इन सभी से वित्तमंत्री आगामी बजट के बारे में बात करेंगी। जानकारी के मुताबिक, फरवरी तक आम बजट पेश होने की संभावना है।

और पढें...............

होम लोन लेने से पहले जान ले ये डिटेल्स

calender
21 November 2022, 03:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो