डॉलर के मुकाबले रुपये में आई 8 पैसे की तेजी

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे चढ़ गया। 8 पैसे की तेजी के साथ रुपया 81.60 रुपये पर आ गया। विदेशी बाजारों में आ रही मंदी के बाद रुपये में तेजी देखी गई। अमेरिकी मुद्रा में भी गिरावट दर्ज की गई जिसका फायदा भारतीय करेंसी को मिलता हुआ दिख रहा है।

calender

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे चढ़ गया। 8 पैसे की तेजी के साथ रुपया 81.60 रुपये पर आ गया। विदेशी बाजारों में आ रही मंदी के बाद रुपये में तेजी देखी गई। अमेरिकी मुद्रा में भी गिरावट दर्ज की गई जिसका फायदा भारतीय करेंसी को मिलता हुआ दिख रहा है। सोमवार को भी शुरुआती कारोबार में रुपये में डॉलर के मुकाबले तेजी देखी गई थी।

वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लाल निशान पर खुला था लेकिन धीरे-धीरे तेजी के साथ यह हरे निशान पर पहुंच गया। आज सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट के बाद 62360 पर खुला। इसके अलावा निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 18552 पर खुला। लेकिन जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आती गई।

जिसके बाद सेंसेक्स 191 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 62696 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी 62.50 अंकों की तेजी के साथ 18629.40 पर पहुंच गया है। सोमवार को सेंसेक्स में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई थी बीते दिन सेंसेक्स 62,700 तक पहुंच गया था।

इसके अलावा 50 स्टॉक इंडेक्स वाले निफ्टी ने तो सोमवार को एक नया इतिहास रच दिया थआ। 50 स्टॉक इंडेक्स वाला निफ्टी अपने अब तक के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया था। सोमवार को निफ्टी ने 18,614 के आंकड़े को हासिल किया। लेकिन मंगलवार को ये तेजी कायम नहीं रही।

ये खबरें भी पढ़ें..........

भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी ने रचा इतिहास, लगातार उछल रहे रिलायंस के शेयर


First Updated : Tuesday, 29 November 2022