SBI का स्टॉक हुआ इतना हाई, बन गया रिकॉर्ड
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का स्टॉक लगातार हाई लेवल पर पहुंच रहा है। सोमवार को एसबीआई का स्टॉक इतना चढ़ गया कि रिकॉर्ड बन गया। पिछले एक साल में एसबीआई का स्टॉक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। बैंक को रिटेल लोन के बिजनेस से काफी फायदा हो रहा है बता दे, एसबीआई ने अब रिटेल लोन बिजनेस से 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है।
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का स्टॉक लगातार हाई लेवल पर पहुंच रहा है। सोमवार को एसबीआई का स्टॉक इतना चढ़ गया कि रिकॉर्ड बन गया। पिछले एक साल में एसबीआई का स्टॉक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। बैंक को रिटेल लोन के बिजनेस से काफी फायदा हो रहा है बता दे, एसबीआई ने अब रिटेल लोन बिजनेस से 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है।
आपको बता दे, नवंबर साल 2021 में यह आंकड़ा 4 लाख करोड़ रुपये का था जिसके बाद महज एक साल के अंदर इसमे बैंक ने एक लाख करोड़ रुपये ओर जोड़ दिये है जिससे बैंक का रिटेल लोन से बिजनेस 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बता दे, कोरोना महामारी के दौरान इसका आकड़ा 3 लाख करोड़ रुपये था।
साल 2015 में बैंक ने पहली बार रिटेल लोन बिजनेस से एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था। तबसे अब तक इसमे लगातार बढ़ोतरी हो रही है बैंक को इससे काफी मुनाफा हो रहा है। एसबीआई के लिए यह काफी खास उपलब्धि है जिसके बाद बैक भी काफी खुश है।
इसको लेकर एसबीआई के चैयरमैन दिनेश खारा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, "इस खास कीर्तिमान को हासिल करके हम काफी खुशी महसूस कर रहे और इसके लिए हम अपने ग्राहकों और हितधारकों का तहे दिल से शुक्रिया करते है। जिन्होंने लगातार हम पर अपना भरोसा बनाए रखा जिसके चलते आज हम इतने बड़े मुकाम पर पहुंचे है।"
बता दे, अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा देने में बैंक काफी आगे है इसके चलते ही बैंक के ग्राहकों का भरोसा बना हुआ है। अपने ग्राहकों के बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैंक सदैव ततपर रहता है। इसी का नतीजा है कि आज बैंक ने एक बड़ी उपल्बधि को अपने नाम किया है।
ये खबर भी पढ़ें...............
कंपनी छोड़ेंगे Vodafone Group के सीईओ Nick Read, जानिए क्या है वजह?