भारत में सबसे ज्यादा स्लो हुआ ट्वीटर, मस्क ने मांगी यूजर्स से माफी
काफी समय से भारत में ट्विटर काफी स्लो है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी भी हो रही है इसको लेकर कई यूजर्स ने मस्क को ट्वीट करके इस समस्या से अवगत भी कराया है। जिसके बाद अब ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने भारतीय यूजर्स से माफी मंगी है।
काफी समय से भारत में ट्विटर काफी स्लो है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी भी हो रही है इसको लेकर कई यूजर्स ने मस्क को ट्वीट करके इस समस्या से अवगत भी कराया है। जिसके बाद अब ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने भारतीय यूजर्स से माफी मंगी है।
भारत के अलावा कई ओर देशों में भी ट्विटर काफी स्लो है यूजर्स लगातार शिकायत कर रहें हैं कि यह कभी-कभी बिल्कुल भी काम नहीं करता है। इसको लेकर एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए माफी मांगी मस्क ने कहा, "वह कई देशों में ट्विटर के बहुत धीमा होने के लिए माफी मांगना चाहेंगे। भारत और कुछ देशों में किसी होमलाइन पर ट्वीट को रिफ्रेश करने में 10 से 15 सेकंड लगना आम है। कई बार यह काम ही नहीं करता है खासतौर से एंड्रॉयड फोन पर। एकमात्र सवाल यही है कि बैंडविद/ऐप के कारण कितनी देरी हो रही है।"
जबसे एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है वे तबसे ट्विटर में काफी बदलाव कर रहे है और लगातार अपने ट्वीट के जरिये यूजर्स को इसकी जानकारी भी दे रहें हैं। हाल ही में पेड ब्लू टिक की जानकारी भी मस्क ने अपने ट्वीट के जरिये दी थी। तो अब मस्क जल्द से जल्द ट्विटर में कई अहम बदलाव करना चाहते है। बता दे, अब मस्क ट्विटर पर मौजूद फैक अकाउंट पर एक्शन लेने की तैयारी कर रहें हैं।
और पढ़ें.............
Twitter में एक और नए फीचर्स की होने वाली है एंट्री, मस्क ने यूजर्स से भी मांगी माफी