score Card

आम जनता को मिली महंगाई से बड़ी राहत, तेजी से गिरे इन चीजों के दाम

लगातार बढ़ रही महंगाई से अब पूरे 19 महीने के बाद आम जनता राहत मिलती दिख रही है। बताते चले, सितंबर में थोक महंगाई दर 10.7 प्रतिशत पर थी जो अब अक्टूबर के जारी नए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 8.39 प्रतिशत पर आ गई है। बता दे, पिछले डेढ साल से थोक महंगाई दर 10 फीसदी से उपर ही चल रही थी जिसमें अब काफी कमी आई है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

लगातार बढ़ रही महंगाई से अब पूरे 19 महीने के बाद आम जनता राहत मिलती दिख रही है। बताते चले, सितंबर में थोक महंगाई दर 10.7 प्रतिशत पर थी जो अब अक्टूबर के जारी नए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 8.39 प्रतिशत पर आ गई है। बता दे, पिछले डेढ साल से थोक महंगाई दर 10 फीसदी से उपर ही चल रही थी जिसमें अब काफी कमी आई है।

वाणिज्य मंत्रालय ने इसके ताजा आंकड़े जारी करके बताया कि, अक्टूबर में थोक महंगाई दर 8.39 फीसदी पर आ गई है। वहीं बात अगर साल 2021 अक्टूबर की करें तो तब थोक महंगाई दर 13.83 पर थी। आपको बता दे, थोक महंगाई में कमी आने के बाद खाने-पीने के सामान के रेटो में गिरावट देखने को मिलेगी। कच्चे पेट्रोलियम और मिनरल गैस के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है।

थोक महंगाई दर में यह राहत मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल, फैब्रीकेटेड मेटल प्रोडक्ट, टेक्सटाइल्स, मिनरल आदि के रेट में कमी आने के बाद मिली है। बता दे, इन सभी के दामों में तेजी गिरावट देखने को मिली है। बात अगर पिछले साल के कच्चे तेल और गैस की थोक महंगाई दर की करें तो यह साल 2021 अक्टूबर में 86.36 फीसदी दर्ज की गई थी।

जो अब ताजा आंकड़ों में 43.57 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा बिजली और ईंधन की थोक महंगाई दर पिछले साल 38.61 फीसदी दर्ज की गई थी जो अब घटकर 23.17 फीसदी पर आ गई है। वहीं अगर खुदरा महंगाई की बात करें तो यह इस बार 7 फीसदी से कम रह सकती है।

और पढ़ें................

Twitter में एक और नए फीचर्स की होने वाली है एंट्री, मस्क ने यूजर्स से भी मांगी माफी

calender
14 November 2022, 02:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag