कोहरे की वजह से ट्रेन हुई कैंसिल, तो यात्रियों को मिलेगा रिफंड

जीरो विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें कैंसल हो रही हैं। ट्रेनें रद्द होने की वहज से यात्रियों को दिक्कत हो रही है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

देश में ठंड का कहर जारी है। चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे जीरो विजिबिलिटी की समस्या हो रही है। ठंड की साथ शीतलहर भी चल रही है जिसके वजह से कहीं आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। कोहरे का असर रेवले पर भी पड़ा रहा है।

जीरो विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें कैंसल हो रही हैं। ट्रेनें रद्द होने की वहज से यात्रियों को दिक्कत हो रही है। कई बार ट्रेनें कैंसिल हो जाती है और उनकी टिकट का पैसा डूब जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

रेल मंत्री ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है। रेल मंत्री के फैसले के अनुसार अगर कोहरे की वजह से ट्रेन रद्द होती है या लेट होती हैं। ऐसे में यात्री अगर अपनी टिकट कैंसिल करते हैं तो टिकट का पूरा रिफंड उन्हें मिलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले टिकट कैंसिल होने पर रिफंड नहीं मिलता था।

इस फैसले से यात्रियों को राहत मिली है, क्योंकि ट्रेन लेट होती थी तो यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं अगर आपकी ट्रेन लेट होती है तो कुछ ट्रेनों में आपको फ्री में नाश्ता और खाना भी मिलेगा।

ऐसे मिलेगा टिकट का रिफंड

अगर आपने काउंटर से टिकट ली है तो कैंसिल करने पर उसका रिफंड टिकट काउंटर से ही आपको मिलेगा। इसके अलावा अपने ऑनलाइन टिकट बुक की है तो डिपॉजिट रिसिप्ट फॉर्म भरकर आपको रिफंड मिल जाएगा।

खबरें और भी हैं...

 

रेलवे की ज़मीनों पर अब नहीं होंगे कब्जे, इस बात की गारंटी कौन लेगा?

calender
05 January 2023, 03:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो