आखिर कौन है जीशान खान जिस पर एक्ट्रेस तुनिषा की मां ने लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप?

तुनिषा शर्मा के आत्महत्या के बाद मामले की गंभीरता से एक्शन लेते हुए पुलिस ने को - एक्टर शिजान मोहम्मद खान को अपनी हिरासत में ले लिया है। तुनिषा की मौत के बाद उनकी माँ ने को - एक्टर शिजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने जैसा गंभीर आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज की है।

तुनिषा शर्मा के आत्महत्या के बाद मामले की गंभीरता से एक्शन लेते हुए पुलिस ने को - एक्टर शिजान मोहम्मद खान को अपनी हिरासत में ले लिया है। तुनिषा की मौत के बाद उनकी माँ ने को - एक्टर शिजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने जैसा गंभीर आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज की है।

जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड सहिता के धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने की कोशिश ) के आधार पर शिजान को अपनी हिरासत में ले लिया है। इसके बाद उनको वसई कोर्ट में पेश किया जाना है।

बता दें की ,वालीव पुलिस ने यह बताया टीवी एक्ट्रेस ' तुनिषा शर्मा ' के को - एक्टर शिजान खान को सोसाइड के लिए उकसाने का मामला आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार क़र लिया है। अब उनको वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ऐसे लगाई थी एक्ट्रेस ने फांसी

हुआ यूँ था की एक्ट्रेस तुनिषा सेट पर शूटिंग कर रही थी, इस बच टी - ब्रेक हुआ जिसके बाद तुनिषा वापस शूट के लिए काफी देर तक नहीं आईं। तुनिषा ने को - एक्टर शिजान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी। पुलिस ने मौके पर आकर दरवाजा तोडा तो वहां देख सबके पैरों तले जमीन खिसक गयी। वहां तुनिषा का शव फंदे पर लटका हुआ था।

घटना स्थल पर पुलिस को कोई सोसाइड नोट नहीं मिला। और ना ही आत्महत्या की असल वजह मिली है। जिसके बाद अब पुलिस को अब हत्या के साथ- साथ आत्महत्या के आधार पर जाँच शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें.....

जेजे अस्पताल में हुआ एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट का इंतजार

calender
25 December 2022, 11:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो