आफताब का नार्को टेस्ट खत्म, डेढ़ घंटे चले सवाल-जवाब

श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी अब सुलझने वाली है आज दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट खत्म हो चुका है। करीब डेढ़ घंटे तक चल इस टेस्ट में आफताब से काफी सारे सवाल-जवाब किये गए।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी अब सुलझने वाली है आज दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट खत्म हो चुका है। करीब डेढ़ घंटे तक चल इस टेस्ट में आफताब से काफी सारे सवाल-जवाब किये गए। आफताब के नार्को टेस्ट के दौरान एनेस्थीसिया, साइकोलॉजी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौजूद रहे। इस टेस्ट के दौरान आफताब का ब्लड प्रेशर, प्लस रेट, शरीर का तापमान, हर्ट बीट मापे गये। सूत्रों के मुताबिक इस टेस्ट के दौरान आफताब से 35 सवाल किये गए।

जानकारी के मुताबिक जिस कमरे में आफताब का नार्को टेस्ट किया गया उसमे नौ लोग मौजूद थे। नार्को टेस्ट से पहले पुलिस ने आफताब को सहमति फॉर्म पढ़कर सुनाया जिसके बाद आफताब ने उस फॉर्म पर साइन किया। नार्को टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति होना जरुरी है।

इससे पहले हो चुका है पॉलीग्राफ टेस्ट.......

इससे पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है। आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है अब आफताब का नार्को टेस्ट हो चुका है। FSL सूत्र के अनुसार आरोपी आफताब पूनावाला ने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या की और उसके शरीर के अंगों को जंगल में फेंक दिया। उसने कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कबूली है।

बता दे, आफताब शुरुआत से ही पुलिस को घुमराह करता आ रहा है जब भी पुलिस उससे सवाल-जवाब करती है तो वह बिना किसी झिझक के जवाब देता है जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अर्जी डाली थी जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद पहले आफताब का पॉलीग्राफ तीन से चार दिन पॉलीग्राफ टेस्ट चला।

बता दे, 18 मई को आफताब ने श्रद्धा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी ये दोनों दिल्ली के महरौली में लिव इन में रहा करते थे। जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा की बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए उसके शरीर के 35 टुकड़े किये और वो रोजाना श्रद्धा के टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाया करता था।

calender
01 December 2022, 12:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो