Nepal Plane Crash: दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, लापता लोगों की तलाश अब भी जारी

नेपाल के पोखरा (Pokhara) में रविवार को जो विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया था।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा (Pokhara) में रविवार को जो विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया था। इस विमान दुर्घटना में 72 यात्रियों में से अब तक 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जिसमें 5 भारतीय भी शामिल थे। लेकिन अभी भी 4 लोग अभी भी नहीं मिले है, जिनकी तलाश आज फिर से शुरू कर दी गई है। वहीं सेना के अनुसार बताया जा रहा है की अभी तक उसमे कोई जिंदा नहीं मिला है। इस दुर्घटनाग्रस्त विमान में जुडी एक जानकारी सामने निकल कर आ रही है।

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है। इस ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे का कारण पता लगाया जा सकेगा। वहीं विमान हादसे को लेकर नेपाल में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।

‘एविएशन सेफ्टी नेटवर्क' के आंकड़ों के अनुसार, रविवार की दुर्घटना नेपाल के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी दुर्घटना थी। एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि अभी तक किसी के जीवित बचने की कोई सूचना नहीं मिली है। नेपाल का अचानक बदलते मौसम और दुर्गम स्थानों पर बनी हवाई पट्टियों के कारण विमान दुर्घटनाओं का बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है।

5 भारतीय यात्रियों की भी हुई पहचान-

उत्तर प्रदेश के 5 भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है।

2018 में 51 लोगों की हुई थी मौत-

इससे पहले साल 2018 में 12 मार्च को यूएस-बांग्ला एयरलाइंस, काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में करीब 51 लोगों की मौत हुई थी. जांच में सामने आया था क‍ि कॉकप‍िट में बैठकर पायलट स‍िगरेट पी रहा था, ज‍िसके कारण यह हादसा हुआ।

और ये भी पढ़ें...

नेपाल विमान हादसे पर PM Modi और S Jaishankar समेत कई बड़े नेता ने जताया दुख

calender
16 January 2023, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो