फर्जी खबर दिखाने वाले 6 You Tube चैनलों को केंद्र सरकार ने किया बैन

डिजिटल युग में आज यूट्यूब चैनलों की भरमार है कुछ यूट्यूब चैनलों पर आपको फनी, हंसाने वाली वीडियो देखने को मिलती है तो कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल होते है जिन पर फर्जी खबर दिखाकर जनता को भड़ाने का काम किया जाता है। ऐसे 6 यूट्यूब चैनलों पर आज केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाते हुए उनको बैन कर दिया है।

Vishal Rana
Vishal Rana

डिजिटल युग में आज यूट्यूब चैनलों की भरमार है कुछ यूट्यूब चैनलों पर आपको फनी, हंसाने वाली वीडियो देखने को मिलती है तो कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल होते है जिन पर फर्जी खबर दिखाकर जनता को भड़ाने का काम किया जाता है। ऐसे 6 यूट्यूब चैनलों पर आज केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाते हुए उनको बैन कर दिया है।

सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के अनुसार ये सभी चैनल गलत खबरों और सूचनाओं का प्रसार कर रहे थे जिससे आम जनता के बीच में भ्रामक जानकारी जा रही थी जो उनके हित में नहीं है। बता दे, पिछले महीने भी सरकार ने यूट्यूब चैनलों को फर्जी खबर ना चलाने की चेतावनी दी थी लेकिन बावजूद उसके ये यूट्यूब चैनल लगातार भ्रामक जानकारी समाज में देते रहे जिसके बाद अब इन पर सख्त एक्शन लिया गया है।

इन यूट्यूब चैनलों पर दिखाया गया कि मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार चुनाव की प्रक्रिया बैलट पेपर के द्वारा की जाएगी। इसके अलावा एक यूट्यूब चैनल ने दिखाया की यूपी की 131 सीटों पर दोबरा से चुनाव होंगे। इस तरह की अफवाहे फैलाकर ये यूट्यूब चैनल समाज और आम जनता को गलत जानकारी दे रहे थे।

इन चैनलों में से एक चैनल पर दिखाया गया था कि चीफ जस्टिस के द्वारा पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनपर कारवाई की गई है। ऐसी-ऐसी झूठी अफवाएं फैलाने के चक्कर में आज इन यूट्यूब चैनलों को ये अंजाम भुगतना पड़ा है।

बता दे, बैन किए गए इन सभी चैनलों के सब्सक्राबर्स भी लाखों में थे ऐसे में जो वीडियो इन पर अपलोड की जाती थी वो ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच में जाती थी और वो जानकारी एक दम से भ्रामक होती थी। बता दे, सरकार ऐसे फर्जी यूट्यूब चैनलों पर लगातार कारवाई करती आ रही है ऐसा पहली बार नहीं है कि यूट्यूब चैनलों पर फर्जी खबर दिखाने के आरोप में कारवाई की गई हो इससे पहले भी कई यूट्यूब चैनलों पर सरकार की तरफ से बैन लगाया जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें.............

नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो 2022 के सोलहवें संस्करण की शुरूआत की

calender
12 January 2023, 03:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो