खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर दिल्ली और पंजाब, खुफिया इनपुट के बाद अलर्ट जारी

खालिस्तानी आतंकवादी दिल्ली और पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि निशाने पर कोर्ट परिसर है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि खालिस्तान- समर्थन तत्व दिल्ली, लुधियाना और जालंधऱ में अदालत परिसर में आईईड़ी ब्लास्ट की फिराक में है।

calender

खालिस्तानी आतंकवादी दिल्ली और पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि निशाने पर दिल्ली के कोर्ट परिसर हैं। बता दें कि खालिस्तान समर्थक तत्व दिल्ली, लुधियाना और जालंधऱ में अदालत परिसर में आईईड़ी ब्लास्ट की फिराक में है। इस इनपुट को लोकल पुलिस के साथ शेयर करते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को कहा गया है।

 खुफिया सूत्रों के अनुसार कहा गया कि पंजाब के किसी अन्य कोर्ट परिसर में भी इस तरह के हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी से जुड़े कुछ चैट के आधार पर ये अलर्ट जारी किया गया है और नेशनल राज्य एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा है।

अदालतें काफी समय से आतंकियों के निशाने पर रही हैं। दिल्ली में 7 सितंबर 2011 को हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 के बाहर हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई थी और 79 लोग जख्मी हुए थे। उसके बाद से दिल्ली पुलिस कई बार कोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा करती रही है। एक नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है। एक अधिकारी ने बताया कि 18000 से अधिक पुलिसवालों को तैनात किया गया है व भीड़ भा़ड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है।

इसे भी पढ़े................

अनंतनाग में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन, हिज्बुल कमांडर आमिर की संपत्तियों पर चला बुलडोजर First Updated : Saturday, 31 December 2022