बढ़ते कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहनें मास्क

दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस लोगों को डराने लगा है चीन में कोरोना से हालात खराब होने लगे है जिसको लेकर अब दूसरे देश भी सतर्क होने लगे है। बढ़ते कोरोना को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक की। इस बैठक में मंत्रालय ने देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए कई एडवाइजरी जारी की है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस लोगों को डराने लगा है। चीन में कोरोना से हालात खराब होने लगे हैं जिसको लेकर अब दूसरे देश भी सतर्क होने लगे हैं। बढ़ते कोरोना को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक की। इस बैठक में मंत्रालय ने देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए कई एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया और नीति आय़ोग के सदस्य डॉ वीके पॉल मौजूद रहे।

इस दौरान डॉ. वीके पॉल ने कहा कि, "कोरोना से फिलहाल घबराने की कोई जरुरत नही है हम इससे लड़ने के लिए तैयार है बस आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा और जिन लोगों ने बूस्टर डोज नही लगवाी है वे जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवा ले। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाना शुरू कर दे। ताकि कोरोना को भारत में फैलने से रोका जा सके।"

उन्होंने कहा कि, "अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह कॉमरेडिटी वाले या अधिक आयु वाले लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है। वरिष्ठ नागरिक ज्यादा से ज्यादा बूस्टर डोज को लगवा ले जिससे उनको आने वाले समय में ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े।"

सरकार की तरफ से कहा गया कि इसको लेकर अब फिर से निगरानी बढ़ाई जायेगी और हर हफ्ते एक मीटिंग भी होगी। इसको लेकर अब राज्य सरकारों को मास्क का अनुपालन कराने जैसे निर्देश भी दिये जायेंगे। हालांकि स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि इसको लेकर जरा भी डरने की जरुरत नही है और ना ही त्योहारों पर इसका कोी असर होगा।

ये खबर भी पढ़ें...............

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने नशीले पदार्थों के खतरे के मुद्दे पर उठाया सवाल

calender
21 December 2022, 02:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो