लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, कहा- ड्रग्स के मामले में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पर कहा कि नशीले पदार्थों के खतरे के मुद्दे पर बोले कि हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। जो देश हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं वे ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल उसी के लिए कर रहे हैं।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पर कहा कि नशीले पदार्थों के खतरे के मुद्दे पर बोले कि हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। जो देश हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं वे ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल उसी के लिए कर रहे हैं। इस गंदे पैसे की मौजूदगी भी धीरे-धीरे हमारी अर्थव्यवस्था को खोखला कर देती है।

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि NCB पूरे देश में जांच कर सकती है यदि अंतर-राज्यीय जांच करने की आवश्यकता है तो NCB प्रत्येक राज्य की मदद करने के लिए तैयार है। यहां तक कि NIA भी राज्यों की मदद कर सकती है यदि जांच देश के बाहर की जानी है।

अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार की नीति बहुत स्पष्ट है, नशा करने वाले पीड़ित हैं, हमें उनके प्रति संवेदनशील होना चाहिए और पीड़ितों को उनके पुनर्वास के लिए अनुकूल माहौल देना चाहिए। लेकिन मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। हमने राज्यों में ड्रग नेटवर्क की मैपिंग की है। अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगले दो साल में ऐसी स्थिति आएगी कि वह सलाखों के पीछे होगा।

लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए बोले कि जिस तरीके से आपने (गृह मंत्री) भारत को ड्रग्स मुक्त करने की बात कही है लेकिन यह ज़मीनी स्तर पर कुछ और ही बयां करती है। वर्ष 2018 में ड्रग्स से 7,193 आत्महत्या हुई वहीं वर्ष 2021 में ड्रग्स से 10,560 मृत्यु हुई। यह आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं।

खबरे और भी है..............

तवांग झड़प पर संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन, सोनिया गांधी ने सरकार से पूछा सवाल...

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag