UNSC में भारत ने सुनाया 26/11 हमले के दौरान आतंकी साजिद मीर का ऑडियो, सुनकर डरी दुनिया

भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र परिषद के दो दिवसीय आतंकवाद रोधी सम्मेलन के पहले दिन आतंकवाद और इससे हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मुंबई हमलों के साजिशकर्ता साजिद मीर का ऑडियो भी सुनाया गया जिसको सुनकर सारी दुनिया डर गई है।

calender

भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र परिषद के दो दिवसीय आतंकवाद रोधी सम्मेलन के पहले दिन आतंकवाद और इससे हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मुंबई हमलों के साजिशकर्ता साजिद मीर का ऑडियो भी सुनाया गया जिसको सुनकर सारी दुनिया डर गई है। इस ऑडियो में साजिद मीर कह रहा है कि, जहां भी बंदा दिख रहा है वहां फायर ठोको। वहीं जयशंकर ने कहा कि, मुंबई हमलें में जो लोग दोषी पाए गए थे उन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है।

बताते चले, साजिद मीर ये निर्देश फोन पर नरीमन हाउस में मौजूद आतंकियों को दे रहा था। भारत ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में ये ऑडियो क्लिप अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सुनाया और पाकिस्तान की पोल खोली है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, यूके विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली, घाना के विदेश मंत्री, यूएई के गृह मंत्री और अन्य देशों के भी प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। ऑडियो में आतंकी साजिद मीर कहता है कि, ‘जहां पर मूवमेंट नजर आती है, बंदा कोई छत पर आ रहा है, जा रहा है, उस पर फायर कर दो। उसे नहीं पता यहां क्या चल रहा है।’

इस दौरान एस जयशंकर ने कहा कि, आतंकवाद का मुकाबला करने का एक प्रमुख पहलू आतंकवाद के फाइनेंसिंग को प्रभावी ढंग से रोकना है। आज आतंकवाद विरोधी समिति स्थानीय और क्षेत्रीय संदर्भ में आतंकवाद के फाइनेंसिंग का मुकाबला करने पर विशेषज्ञों से भी चर्चा करेगी। आतंकवाद ने दुनिया के कई क्षेत्रों को त्रस्त कर दिया है। भारत दूसरों की तुलना में इसको अधिक समझता है। दशकों से सीमा पार आतंकवाद से लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता कमजोर नहीं हुई है और न ही होगी।

और पढ़ें............

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की First Updated : Friday, 28 October 2022