PM मोदी ने कर्नाटक में मेडिकल संस्थान का उद्घाटन कर बोले- विकास किया है और करेंगे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन किया है इसके बाद वो कर्नाटक की जनसभा को संबोधित किया है।

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर है। इस दौरान वे कर्नाटक की जनता को बड़ी सौगात दे रहे है। बता दें कि पीएम मोदी इस दौरान राज्य में कई आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि का दौरा किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सीएम बसवराज बोम्मई की उपस्थिति में चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया।

कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा कि 'चिकबल्लापुर आधुनिक भारत के आर्किटेक्ट में से एक सर एम. विश्वेश्वरय्या की जन्मभूमि है। अभी मुझे सर विश्वेश्वरय्या की समाधि पर पुष्पांजलि का सौभाग्य मिला। इस पुण्य भूमि को मैं सिर झुका प्रणाम करता हूं। चिक्काबल्लापुर की भूमि ने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करके मानवता की सेवा के मिशन को पोषित किया है। ये उपलब्धियां अद्भुत रही हैं। साथ ही आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह इस महान मिशन को और मजबूत करेगा।'

कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा कि 'आजादी के 'अमृत महोत्सव' में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है। कई बार लोग पूछते हैं कि भारत कैसे विकसित बनेगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम है, इतने कम समय में पूरा कैसे होगा? इस सवाल का जवाब है - सबका प्रयास। हर देशवासी के साझा प्रयासों से ये संभव होने वाला है। बीते 9 वर्षों में भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से, बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है। देश में medical education से जुड़े अनेक reform किए गए हैं।'

पीएम मोदी ने कहा कि "भारत ने अपने 'आजादी का अमृत महोत्सव' में एक विकसित देश बनने की राह पर चलने का संकल्प लिया है। लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि इतने कम समय में देश इस उपलब्धि को कैसे गले लगाएगा? यह कैसे पॉसिबल होगा ?? ऐसे सवालों का एक ही जवाब है '𝐒𝐚𝐛𝐤𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐲𝐚𝐬'! हमारी सरकार बेटियों को ऐसा जीवन देने में जुटी है जिससे वो भी स्वस्थ रहें और आने वाली संतान भी स्वस्थ रहे। आरोग्य के साथ-साथ माताओं, बहनों, बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी डबल इंजन सरकार का पूरा ध्यान है।'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'जैसा कि सामूहिक प्रयास भारत के विकास की दिशा में चमत्कारिक परिणाम ला सकते हैं, भाजपा 'जन भागीदारी' पर ध्यान केंद्रित कर रही है। भारत की विकास यात्रा में सामाजिक और धार्मिक संगठनों की बड़ी भूमिका है। विशेष रूप से, कर्नाटक ऋषियों, आश्रमों, मठों की समृद्ध भूमि रही है। ये प्राचीन परंपराएं यहां बहुत जीवंत हैं। संबद्ध संगठनों ने न केवल धर्म और आस्था के संदेश को फैलाने में मदद की है, बल्कि गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों और समाज के अन्य वर्गों को भी सशक्त बनाया है।'

calender
25 March 2023, 12:52 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो