ठंड में टी-शर्ट पहनने को लेकर राहुल गांधी हुए ट्रोल, अब दिया करारा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों दिल्ली में ब्रेक पर है और वे 3 जनवरी से एक बार फिर अपनी यात्रा को शुरू करेंगे। हाल सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वे इतनी ठंड में महज एक हाफ टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों दिल्ली में ब्रेक पर है और वे 3 जनवरी से एक बार फिर अपनी यात्रा को शुरू करेंगे। हाल सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वे इतनी ठंड में महज एक हाफ टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे है। जिसके बाद राहुल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाने लगा और लोग पूछने लगे कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती?

इसको लेकर जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि, "टी-शर्ट ही चल रही है जब टी-शर्ट नहीं चलेगी, तब देखेंगे।" दरअसल पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया और मीडिया पर राहुल की टी-शर्ट वाली वीडियो और तस्वीरें छाई हुई है। जिसको देखकर लोग हैरान है कि इतनी कंप-कंपाने वाली ठंड में भी राहुल कैसे टी-शर्ट पहनकर बाहर घूम रहे है।

बता दे, राहुल गांधी ने जब से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की तब से वे इस टी-शर्ट में दिख रहे है। अब इतनी ठंड में भी राहुल को महज इस टी-शर्ट में देखा जा रहा है। इतनी ठंड में राहुल को टी-शर्ट पहने को लेकर विपक्षी दलों ने उनको काफी ट्रोल भी किया है लेकिन राहुल ने अब सभी को जवाब दे दिया है।

बता दे, इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में है और वे 3 जनवरी को फिर से अपनी भारत जोड़ो यात्रा को शुरू करेंगे। 3 जनवरी से 5 जनवरी तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में रहेगी। उसके बाद वे हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा से फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी जुडेंगी।

ये खबर भी पढ़ें..............

मुझे वही लोग पप्पू बताते हैं जो मुझसे घबराए हुए हैं- राहुल गांधी

calender
28 December 2022, 11:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो