शाह ने अपनी सरकार की पीठ ठोकी ,कहा- हमने कश्मीर से धारा 370 हटा दी

त्रिपुरा में जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये हरा-भरा क्षेत्र पर्यटकों को देशभर से लाने की क्षमता रखता है, लेकिन पहले यहां आधारभूत संरचना नहीं थी। भाजपा की सरकार ने विकास कर त्रिपुरा के पर्यटन को 11 गुना बढ़ाने की बात की है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित भाई शाह आज त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में थे।इस दौरान उन्होंने जनविश्वास यात्रा को संबोधित किया।गृह मंत्री ने अपनी  तकरीर में कहा कि 'ये हरा-भरा क्षेत्र पर्यटकों को देशभर से लाने की क्षमता रखता है। पहले यहां आधारभूत संरचना नहीं थी। भाजपा की सरकार ने विकास कर त्रिपुरा के पर्यटन को 11 गुना बढ़ाने की बात की है। कम्युनिस्ट सरकार द्वारा बनाया गया हिंसा का वातावरण खत्म हो गया है। कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा को ड्रग्स और नशे का अड्डा बनाकर रखा था। बांग्लादेश से घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोले थे। BJP ने घुसपैठ और ड्रग्स को रोका, युवाओं को रोजगार की ओर ले जाने का काम किया।' 

उन्होने कहा कि 'पहले यहां इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था, भाजपा की सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर 5 ही साल में त्रिपुरा में पर्यटन को 11 गुना बढ़ाने की काम किया। अब यहां कम्युनिस्ट सरकार द्वारा बना हिंसा का वातावरण खत्म हो गया है। कम्युनिस्टों ने पूरे त्रिपुरा को ड्रग्स और नशे का अड्डा बनाकर रखा था। बांग्लादेश से घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोले थे। भारतीय जनता पार्टी ने घुसपैठ को रोका, ड्रग्स को रोका और युवाओं को रोजगार की ओर ले जाने का काम किया।'

अमित शाह ने कहा कि 'हमने कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया। कांग्रेस कहती थी खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन कश्मीर में शांति का वातावरण बन गया है। 10 ही दिन के अंदर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर, पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों की धज्जियां उड़ाकर लौट आए।  पाकिस्तान को करारा जवाब देने का काम मोदी जी ने किया। सोनिया-मनमोहन सरकार में आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठिए आकर हमारे जवानों को मारकर चले जाते थे, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती थी।  मोदी जी आए तो उरी और पुलवामा में उन्होंने गलती की, लेकिन वो भूल गए अब यहां मोदी सरकार है।' 

सोर्स- ट्विटर
 
इसे भी पढ़े..............

मुंबई: यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में CM योगी बोले, यूपी है देश की सबसे उपजाऊ भूमि

calender
05 January 2023, 04:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो