शिवराज पाटील का बेतुका बयान कहा 'श्रीकृष्ण ने अर्जुन को ‘जिहाद’ सिखाया'

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटील का एक बेतुका बयान काफी वायरल हो रहा है जिस पर घमासान मच गया है। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई की जीवनी के प्रकाशन से जुड़े कार्यक्रम के दौरान शिवराज पाटील ने बताया कि, श्रीकृष्ण ने अर्जुन को ‘जिहाद’ सिखाया।

Vishal Rana
Vishal Rana

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटील का एक बेतुका बयान काफी वायरल हो रहा है जिस पर घमासान मच गया है। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई की जीवनी के प्रकाशन से जुड़े कार्यक्रम के दौरान शिवराज पाटील ने बताया कि, श्रीकृष्ण ने अर्जुन को ‘जिहाद’ सिखाया। उनके इस बयान के वायरल होने के बाद से सियासी जंग भी छिड़ गई है। उनके इस बयान पर भाजपा ने कहा कि, शिवराज पाटील का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

दरअसल शिवराज पाटील ने कहा कि, इस्लाम के जिहाद की चर्चा खूब की जाती है. अगर मकसद सही है। अगर कुछ सही काम करना है। कोई इसे स्वीकार ना कर रहा हो, तो ताकत का इस्तेमाल सही है. ऐसी संकल्पना है। सिर्फ कुरान में नहीं, महाभारत के भगवद गीता प्रसंग में और ईसाई धर्म में भी ऐसा ही कहा गया है। श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन को जिहाद सिखाया।

भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने ट्वीट करके लिखा कि, मुस्लिम वोटों के लिए कांग्रेसी और कहां तक गिरेंगे? जिन कांग्रेसियों ने राम के अस्तित्व को नकारा, राहुल गांधी ने हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द का इस्तेमाल किया, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया, उस कांग्रेस से और अपेक्षा ही क्या की जा सकती है। हालांकि बाद में शिवराज पाटील अपने बयान से पलटे हुए नजर आए।

मीडिया को अपने बयान पर सफाई देते हुए शिवराज पाटील ने कहा कि, मेरे बयान को तरोड़-मरोड़ के दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, मैने कहा था कृष्ण ने अर्जुन को जो कर्तव्य का पाठ पढ़ाया, उन्हें जिहाद मानेंगे क्या? जिसके बाद मेरे बयान से क्या शब्द को हटाकर दिखाया गया है।

और पढ़ें................

अरुणाचल प्रदेश: तीन सप्ताह में दूसरी बार हुआ सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

calender
21 October 2022, 02:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!