साल के दूसरे दिन 232 ट्रेनें हुईं कैंसल, जानिए किस रूट की ट्रेन है शामिल
ठंड के कारण 232 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। आपको बता दें कि जीरो विजिबिलिटी के कारण रेलवे ने आज 232 ट्रेन को रद्द कर दिया है।
नए साल के दूसरे दिन ठंड का असर रेलवे पर पड़ रहा है। देश में शीतलहर का कहर जारी है। तापमान में रोज गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड के कारण 232 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। आपको बता दें कि जीरो विजिबिलिटी के कारण रेलवे ने आज 232 ट्रेन को रद्द कर दिया है। रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइस पर देख सकते हैं।
37 स्टेशनों को पार्शली हुई कैंसिल
सोमवार को कोहरो की वजह से रेलवे ने 37 ट्रेनों पर पार्शली कैंसिल कर दिया है। इनता ही नहीं रूट के कुछ स्टेशनों को बदला गया है यात्री इन ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर जाकर पकड़ सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे ने 12 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। रेवले में जो ट्रेने आज कैंसिल की है उनमें एक्प्रेस, पैसेंजर और मेल शामिल हैं।
पहले भी रद्द हो चुकी हैं ट्रेने
देश में ठंड का प्रकोप जारी है। बढ़ते कोहरे की वजह से ट्रेनें अक्सर कैंसिल हो रही हैं जिससे यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेलवे को काफी नुकसान हो रहा है। आपको बता दें कि 28 दिसंबर 2022 को भी रेलवे ने घने कोहरे के कारण 279 ट्रेनें निरस्त की थी।
खबरें और भी हैं...