दिव्यांग लड़के ने ऐसा क्या पूछ लिया जो भड़क गए सीएम भूपेश बघेल
राज्य सरकार को लेकर भूपेश बघेल बेमेतरा जिले में जनता का फीडबैक लेने पहुंचे थे। इस दौरान वे एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से बातचीत कर रहे थे तभी एक दिव्यांग लड़के ने सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया कि, "EWS कोटा देने से बेहतर है कि जनसंख्या पर काबू किया जाए" इसके बाद जो हुआ वो उस दिव्यांग लड़के ने भी नहीं सोचा था। उसके इस सावल पर सीएम बघेल इतना भड़क गए की
अक्सर हमने देखा है कि नेताओं की जनसभा में पत्रकार या कोई आम नागरिक उनसे उनसे कुछ ऐसे सवाल करते है जिससे नेताओं को काफी गुस्सा आ जाता है कई नेता तो गुस्से पर कंट्रोल ही नहीं कर पाते और कैमरे के सामने ही कुछ भी बोल देते है जिसके बाद उनको अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी पड़ती है। ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का वायरल हो रहा है।
दरअसल राज्य सरकार को लेकर भूपेश बघेल बेमेतरा जिले में जनता का फीडबैक लेने पहुंचे थे। इस दौरान वे एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से बातचीत कर रहे थे तभी एक दिव्यांग लड़के ने सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया कि, "EWS कोटा देने से बेहतर है कि जनसंख्या पर काबू किया जाए" इसके बाद जो हुआ वो उस दिव्यांग लड़के ने भी नहीं सोचा था।
उसके इस सावल पर सीएम बघेल इतना भड़क गए की उन्होंने उस दिव्यांग लड़के के हाथों से माइक छिनवाकर उसको सभी से बाहर करवा दिया। जिसके बाद उस लड़के को पागल भी बताया गया। सीएम बघेल ने उस लड़के को जवाब देते हुए कहा कि, तुम्हारे पिताजी ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है... मां ने की है... चाचा ने की है... तुम कुछ भी बोले जा रहे हो।"
इस दौरान सभा में मौजूद किसी ने इस वाक्य का पूरा वीडियो बना लिया और वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भूपेश बघेल के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें.............
कांग्रेस नेता ए के एंटनी ने 'तिलक और बिंदी' पर ऐसा क्या बोला जिस पर बीजेपी हमलावर हो गयी