हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खत्म हुई है जिसमें भारत ने श्रीलंका को 3-0 कारारी शिकस्त दी। श्रीलंका को हराने के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलने जा रही है। भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के साथ दो शतक लगाए। कोहली के इस अवतार को देखकर फैंस को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोहली रनों की बौछार करेंगे। साथ ही विराट के फैंस बेसब्री से रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड टूटने का भी इंतजार कर रहे है।
विराट कोहली नए साल में नए रंग में नजर आए। नए वर्ष की शुरूआत उन्होंने शतक के साथ की। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 113 रन, और तीसरे वनडे सीरीज में 166 रन बनाए। इस सीरीज में विराट कुल 283 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। इस सारीज के दौरान उन्होंने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली के नाम अब घरेलू मैदान पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 21 शतक हो गए है। इसके अलावा विराट एक ही टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
विराट के सामने दो चुनौती
श्रीलंका के बाद अब विराट कोहली घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी अगर विराट के बल्ले से रनों का अंबार लगता है तो कई और बड़े रिकॉर्ड टूट सकते है। विराट के सामने दो दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ने का चुनौती है अब देखना है कि विराट इन महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर पाते है या नहीं।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में बनाए गए शतक रिकॉर्ड
1.सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 47 वनडे मैचों में 5 शतक
2.रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 51 वनडे मैचों में 6 शतक
3.वीरेंद्र सहवाग (भारत) - 23 वनडे मैचों में 6 शतक
4. विराट कोहली (भारत) - 26 वनडे मैचों में 5 शतक
5.सचिन तेंदुलकर (भारत) - 42 वनडे मैचों में 5 शतक
ये खबर भी पढ़ें
क्या 34 साल के इंतजार को खत्म करके भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज जीत पाएगी न्यूजीलैंड? First Updated : Tuesday, 17 January 2023