क्या 34 साल के इंतजार को खत्म करके भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज जीत पाएगी न्यूजीलैंड?
न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आ चुकी है इस दौरे पर न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी पड़ेगी। इस दौरे की शुरुआत पहले वनडे सीरीज से होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। लेकिन ये बड़ा सवाल है कि क्या न्यूजीलैंड की टीम भारत की जमीन पर पहली बार वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं। बता दे, आज तक न्यूजीलैंड भारत की जमीन पर कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है।
न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आ चुकी है इस दौरे पर न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी पड़ेगी। इस दौरे की शुरुआत पहले वनडे सीरीज से होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। लेकिन ये बड़ा सवाल है कि क्या न्यूजीलैंड की टीम भारत की जमीन पर पहली बार वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं। बता दे, आज तक न्यूजीलैंड भारत की जमीन पर कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है।
साल 1988 से अब तक दोनों टीमों के बीच भारत की जमीन पर 6 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है इन सभी सीरीजों में भारतीय टीम ने हमेशा बाजी मारी है और पिछले 34 साल के से न्यूजीलैंड टीम को भारत में वनडे सीरीज जीतने का लंबा इंतजार है। हालांकि पिछली कई सीरीज से न्यूजीलैंड का वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है न्यूजीलैंड ने पहले अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-0 से हराया था। उसके पाकिस्तान को उसी के घर में 2-1 से मात दी थी।
वहीं भारतीय टीम ने भी अपनी आखिर की दो वनडे सीरीज शानदार तरीके से जीती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि इस बार न्यूजीलैंड ने भारत में वनडे सीरीज जीतने के अपने 34 साल के सपने को पूरा करने का इरादा बना लिया है।
हालांकि ये उतना आसान नहीं है वैसे भी न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी जैसे केन विलियमसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट भारत दौरे पर कीवी टीम के साथ नहीं होंगे। ऐसे में विराट कोहली, रोहित शर्मा के भारतीय टीम में होते हुए इस बार भी न्यूजीलैंड का भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने के सपना काफी मुश्किल लग रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...........
श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड की बारी, 18 जनवरी से होगी सीरीज की शुरुआत