श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड की बारी, 18 जनवरी से होगी सीरीज की शुरुआत
साल 2023 की शुरुआत टीम इंडिया ने बड़ा ही शानदार आगाज के साथ की है। अपनी साल की पहली टी20 और वनडे दोनों सीरीज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खत्म हुई है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। इस सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में सबसे जीत दर्ज करने का इतिहास रचा है। वहीं अब श्रीलंका के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।
साल 2023 की शुरुआत टीम इंडिया ने बड़ा ही शानदार आगाज के साथ की है। अपनी साल की पहली टी20 और वनडे दोनों सीरीज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खत्म हुई है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। इस सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में सबसे जीत दर्ज करने का इतिहास रचा है। वहीं अब श्रीलंका के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।
न्यूजीलैंड की टीम अब भारत का दौरा करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ करेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
इसके बाद 27 जनवरी से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी20 सीरीज 27 जनवरी से 1 फरवरी तक खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका की टीम से काफी मजबूत है ऐसे में भारत के सामने कड़ी चुनौती होगी।
पिछली कई सीरीज से न्यूजीलैंड का वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है न्यूजीलैंड ने पहले अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-0 से हराया था। उसके पाकिस्तान को उसी के घर में 2-1 से मात दी थी। वहीं भारतीय टीम ने भी अपनी आखिर की दो वनडे सीरीज शानदार तरीके से जीती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
ये खबर भी पढ़ें..............
शुभमन गिल ने हासिल की खास उपलब्धि, विराट समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे