T20 WC 2022 में हार के बाद यह दिग्गज ले सकता हैं क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास!
इस विश्व कप में भी डेविड वार्नर का बल्ला ज्यादा नहीं चला। वहीं वार्नर पहले ही बोल चुकें हैं कि, अगर वे क्रिकेट से संन्यास लेते है तो वे सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहेंगे। जिसके बाद अब जानकारी आ रही है कि, वार्नर जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं
इस बार का टी20 विश्व कप काफी उतार चढ़ाव भरा रहा हैं कई छोटी टीमों ने जहां अपना दमखम दिखाया तो वहीं कुछ टीमें सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं। साल 2021 के टी20 विश्व की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया इस बार एक दम बैकफुट पर दिखाई दी और सेमीफाइनल में भी यह टीम जगह नहीं बना पाई। जिसके बाद अब इस टीम के खतरनाक खिलाड़ी डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
इस विश्व कप में भी डेविड वार्नर का बल्ला ज्यादा नहीं चला। वहीं वार्नर पहले ही बोल चुकें हैं कि, अगर वे क्रिकेट से संन्यास लेते है तो वे सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहेंगे। जिसके बाद अब जानकारी आ रही है कि, वार्नर जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं लेकिन वार्नर वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। बता दे, डेविड वार्नर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कई महत्वपूर्ण मैच भी जीताएं है।
वहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी वार्नर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं। साल 2011 में वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने अभी तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 24 शतक और 34 अर्द्धशतक के साथ 7817 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 46.52 का रहा हैं। इसके अलावा वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 138 वनड़े और 99 टी20 मैच खेले हैं।
और पढ़ें..............
T20 WC 2022: हारने के बाद भी भारतीय टीम पर हुई करोड़ों रुपयों की बारिश