T20 World cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल!
टी20 विशअव कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा लगा है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सिर में चोट लग गई है। बताते चले, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टी20 मैच के दौरान वार्नर को फिल्डिंग करते हुए चोट लग गई।
टी20 विशअव कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा लगा है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सिर में चोट लग गई है। बताते चले, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टी20 मैच के दौरान वार्नर को फिल्डिंग करते हुए चोट लग गई। बताया जा रहा है कि, वॉर्नर इंग्लैंड के मोईन अली का कैच पकड़ने के लिए उपर उछले थे जिसके बाद वे नीचे गिरे और उनका सिर जमान में लगा और उनको चोट लग गई।
जिसके बाद वॉर्नर इस सीरीज के अगले मैच में भी नहीं खेले थे। हालांकि वॉर्नर की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। अगर वॉर्न को गंभीर चोट आई तो यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बुरी खबर होगी। वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सीनीयर खिलाड़ी है और उनको क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव भी है ऐसे में टीम दुवा करेगी कि वॉर्नर को ज्यादा गंभीर चोट ना आई हो।
David Warner is off the ground and being checked out after landing heavily attempting this catch #AUSvENG pic.twitter.com/mDKDsJBhte
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 12, 2022
बता दे, 16 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलने उतरेगी। लेकिन उससे पहले वॉर्नर की चोट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चिंता में जरुर डाल दिया है। वॉर्नर का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार है।
इस लिए ऑस्ट्रेलिया टीम कभी नही चाहेगी कि वॉर्नर को गंभीर चोट लगे और वे टी20 विश्व कप से बाहर हो जाए। वैसे भी इस बार के टी20 विश्व कप के लिए भी ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत टीम माना जा रहा है पिछला खिताब भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था ऐसे में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम इस खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी।
और पढ़ें.............
चयनकर्ताओं के नजरअंदाज के बाद गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, ठोका शानदार शतक