रविवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताब को अपने नाम किया। श्रीलंका ने छठी बार इस खिताब को अपने नाम किया। श्रीलंका की तरफ से जीत के हीरो भानुका राजपक्षे और हसरंगा रहे। जब एक समय श्रीलंका के 5 विकेट महज 58 रन पर गिर गये थे। तब राजपक्षे ने टीम को इस संकट से निकाला और नाबाद 71 रन का पारी खेलकर टीम को 170 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में पूरी पाकिस्तान की टीम 145 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान की हार के बाद अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से काफी खराब फील्डिंग देखने को मिली थी। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कई महत्वपूर्ण कैच छोड़े। जिसके चलते पाकिस्तान के गेंदबाजों को काफी रन पड़े। मैच के दौरान जब पाकिस्तान के आसिफ अली और उप-कप्तान शादाब खान ने बाउंड्री लाइन के पास भानुका राजपक्षे का एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया था। राजपक्षे ही श्रीलंका एक ऐसे बल्लेबाजी थे जिन्होंने फाइनल मैच में 71 रन की नाबाद पारी खेली।
इस नजारे का ही एक छोटा सा वीडियो दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा ' भाई जरा देख कर चलो' दरअसल इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों को रोड पर सेफ्टी के लिए जागरुक किया है।इस ट्वीट के जरिये दिल्ली पुलिस का कहना है रोड़ पर हम सभी को ध्यान से चलना चाहिये और अपने साथ-साथ दूसरों की सेफ्टी का भी ध्यान रखना चाहिये। सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
और पढ़ें......
क्रिकेट इतिहास की वे टीम जिनके किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी टीम को मिला 'मैन ऑफ द मैच' First Updated : Monday, 12 September 2022