score Card

क्रिकेट इतिहास की वे टीम जिनके किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी टीम को मिला 'मैन ऑफ द मैच'

दुनियाभर में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है सबकों क्रिकेट देखना पसंद है। वहीं क्रिकेट इतिहास कई रौचक मैच हुए इन मैचों 'में मैन ऑफ द मैच' किसी एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी टीम को दिया गया।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

दुनियाभर में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है सबकों क्रिकेट देखना पसंद है। वहीं क्रिकेट इतिहास कई रौचक मैच हुए इन मैचों 'में मैन ऑफ द मैच' किसी एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी टीम को दिया गया। जबकि 'मैन ऑफ द मैच' सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी को दिया जाता है। सबसे पहले ऐसा कारनामा साल 1996 में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला।

जब न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। दरअसल इस मैच में न्यूजीलैंड के 6 गेंदबाजों ने विकेट हासिल किये थे और 4 बल्लेबाजों ने रन बनाए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड की जीत में पूरी टीम का योगदान रहा था और पूरी टीम को यह खिताब दिया गया था। इसी साल एक बार फिर से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक वनडे मैच में यह कारनामा देखने को मिला। यह मैच पाकिस्तान ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

पाकिस्तान की जीत में उसके हर एक खिलाड़ी का योगदान रहा था। पाक के हर बल्लेबाज ने रन बनाए थे और हर गेंदबाज ने विकेट हासिल किये थे। जिसके बाद पूरी टीम को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब साल 1999 में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच हुआ था। इस मैच को अफ्रीका ने 351 रनों से जीता था। साउथ अफ्रीका की जीत में पूरी टीम के खिलाड़ियों का योगदान होने के चलते उनको 'मैन ऑफ द मैच' मिला।

और पढ़ें......

आर्थिक संकट से जूझ रहे देशवासियों को राजपक्षे ने एशिया कप खिताब किया समर्पित

calender
12 September 2022, 12:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag