BAN vs ZIM : रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को मिली हार, भारत की बराबरी पर पहुंचा बांग्लादेश

रविवार को टी20 विश्व कप 2022 में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच को बांग्लादेश ने 3 रनों से जीतकर 4 अंको के साथ अंक तालिका में भारत की बराबरी कर ली है।

calender

रविवार को टी20 विश्व कप 2022 में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच को बांग्लादेश ने 3 रनों से जीतकर 4 अंको के साथ अंक तालिका में भारत की बराबरी कर ली है। लेकिन भारतीय टीम बेहतर रनरेट होने के चलते अभी भी पहले स्थान पर मौजूद है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाए और जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य रखा।

बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार बैटिंग करते हुए 71 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और शानदार छक्का भी लगाया। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 23 और आफीफ हुसैन ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं, जिम्बाब्वे की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी को 2-2 विकेट हासिल किए। इसके बाद 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और बांग्लादेश ने 3 रन से इस मैच को जीत लिया।

जिम्बाब्वे की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सेन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीम दिला सकें। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 19 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

और पढ़ें...........

IND vs SA: T20 World Cup 2022 में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया First Updated : Sunday, 30 October 2022